सवा करोड़ में बेचा गया REET का पेपर, 7 जिलों के 50 से ज्यादा सेंटरों तक पहुंचा था J सीरीज का पेपर

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 8:14:42

सवा करोड़ में बेचा गया REET का पेपर, 7 जिलों के 50 से ज्यादा सेंटरों तक पहुंचा था J सीरीज का पेपर

रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में भजनलाल को ही मास्टरमाइंड माना जा रहा है जिसे कुछ दिनों पहले ही गुजरात से गिरफ्तार किया गया हैं और उससे कई खुलासे होने की संभावना हैं। SOG टीम इसकी गहन जांच में लगी हुई हैं जिसमें सामने आया हैं कि पेपर जयपुर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था और यह पेपर सवा करोड़ में बेचा गया था। पेपर स्ट्रांग रूम से निकालकर कोचिंग संचालकों और नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। यह भी सामने आया कि J-सीरीज का पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक किया गया और अलग-अलग सेंटर पर बांटा गया। एसओजी की अब तक की जांच में अब सामने आया है कि पेपर जयपुर, जालोर, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली सहित कई जगहों पर पहुंचाया गया। नकल गिरोह ने एग्जाम से पहले 50 सेंटर पर पेपर पहुंचाया।

मामले में भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं और पेपर लीक के नए गुनाहगार सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली और उनके मित्र डॉ. प्रदीप पाराशर भी शक के घेरे में हैं। भजनलाल के पकड़ने के बाद एसओजी की जांच आगे बढ़ी। इसके बाद एसओजी ने उदाराम बिश्नोई, रामकृपाल मीना, रामलखन जाट व अमृतलाल मीना को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने अब तक पेपर लीक में जुड़े जेईएन से लेकर हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल सहित 35 चेहरों को बेनकाब किया है। इधर, REET परीक्षा पर विवाद गहराने के बाद पेपर रद्द होने की आशंकाएं गहराने लगी हैं। कई संगठन इस परीक्षा को रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़े :

# रायपुर : संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म, पहले की ही तरह खुलेंगे बाजार

# दिल्ली के लोगों को मिली वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन से राहत! शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

# उत्तराखंड : कोरोना के 2439 नए मामले जबकि 3999 हुए रिकवर, 13 मरीजों की मौत

# OMG! इस प्रेग्नेंट महिला का पेट देखकर हर कोई रह गया हैरान

# आलीशान घर के बाथरूम में बिना डिवाइडर के लगा डाली लगातार 4 टॉयलेट सीट!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com